यूपीपीएससी वैज्ञानिक अधिकारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ओटीआर नंबर, जन्म तिथि और जेंडर की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 9, 2025 | 04:33 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साइंटिफिक ऑफिसर स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी एसओ स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी साइंटिफिक ऑफिसर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी वैज्ञानिक अधिकारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट ओटीआर नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2023 का आयोजन 18 मई को राज्य के लखनऊ जिले में किया जाएगा। यूपीपीएससी एसओ स्क्रीनिंग परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
नोटिस में कहा गया कि, “विज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा उक्त परीक्षा 18 मई, 2025 को एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रदेश के लखनऊ जनपद में आयोजित की जाएगी। प्रश्नगत परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध हैं।”
आयोग ने कहा कि, “साइंटिफिक ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी लाने की आवश्यकता है। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र में प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा और 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।”
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से वैज्ञानिक अधिकारी श्रेणी के तहत कुल 41 पदों को भरा जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:
सीयूईटी (यूजी) – 2025 परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों (राज्य/ डीम्ड/ निजी) में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
Abhay Pratap Singh