CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एसएसई मेन एग्जाम 2023 शेड्यूल किया जारी

Abhay Pratap Singh | April 5, 2024 | 03:27 PM IST | 2 mins read

सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 24 से 27 जून 2024 तक किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा मुख्य 2023 (एसएसई मेन 2023) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजीपीएससी एसएसई मेन एग्जाम 2024 का आयोजन जून माह में किया जाएगा। सीजीपीएससी द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीजीपीएससी एसएसई 2023 मुख्य परीक्षा 24 से 27 जून तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए 24 से 26 जून की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी।

इसके अलावा 27 जून की परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। सीजीपीएससी एसएसई मेन एग्जाम 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 3 से 7 मई तक खुलेगी।

Also read CGPSC SSE Main 2023: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा मुख्य पंजीकरण psc.cg.gov.in पर शुरू, 2 मई अंतिम तिथि

सीजीपीएससी द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्त पद भरे जाएंगे। सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा मुख्य 2023 के लिए एग्जाम से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सीजीपीएससी एसएसई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 मेन में शामिल होने वाले राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

CGPSC SSE Mains 2023: एग्जाम शेड्यूल

सीजीपीएससी एसएसई मेन 2023 परीक्षा कार्यक्रम नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

परीक्षा तिथि पेपर विषय समय

24 जून

पेपर 1

भाषा

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पेपर 2

निबंध

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

25 जून

पेपर 3

सामान्य अध्ययन 1

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पेपर 4

सामान्य अध्ययन 2

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

26 जून

पेपर 5

सामान्य अध्ययन 3

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पेपर 6

सामान्य अध्ययन 4

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

27 जून

पेपर 7

सामान्य अध्ययन 5

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]