CGPSC SSE Main 2023: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा मुख्य पंजीकरण psc.cg.gov.in पर शुरू, 2 मई अंतिम तिथि

सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन 2023 एग्जाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्त पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्त पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 06:52 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) मुख्य 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीजीपीएससी एसएसई 2023 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए सीजीपीएससी एसएसई मुख्य आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 3 मई से 7 मई 2024 तक खोली जाएगी।

सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also readCGPSC SSE Prelims Result 2024: छत्तीसगढ़ एसएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी

आयोग द्वारा सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेन एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से करीब सप्ताह भर पहले जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ एसएसई मेन 2023 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।

CGPSC SSE Mains 2023: आवेदन करें

योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 मुख्य के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसएसई मेन 2023 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • सीजीपीएससी एसएसई 2023 आवेदन पत्र भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications