Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 06:03 PM IST | 2 mins read
अभ्यर्थी इग्नू जून टीईई 2024 असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में सबमिट कर सकते हैं।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज यानी 2 अप्रैल को जून 2024 टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जून 2024 टीईई के लिए नामांकित अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं।
इग्नू जून टीईई 2024 असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। छात्रों को असाइनमेंट की हार्ड और सॉफ्ट दोनों कॉपियां जमा करनी होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है।
इग्नू द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इग्नू जून सत्र की परीक्षाएं 1 जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। हाल ही में इग्नू द्वारा जून टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल 2024 की गई है। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई थी।
Also readIGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 22 अप्रैल तक करें अप्लाई
इग्नू ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा कि, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी पर ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम, जीओएएल और ईवीबीबी दोनों के लिए टर्म एंड परीक्षा जून 2024 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।”