CGPSC SSE Prelims Result 2024: छत्तीसगढ़ एसएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी

सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 22, 2024 | 04:36 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चुने गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम सूचीबद्ध हैं।

CGPSC SSE 2024 सीजीपीएससी मेन्स डेट

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा चयन प्रक्रिया में तीन राउंड प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 के अनुसार, कुल 3,597 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 24 से 27 जून तक आयोजित होने वाली है।

छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी सात पेपरों में बैठना आवश्यक है। सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 में, प्रत्येक पेपर कुल 200 अंकों का होगा। प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। प्रत्येक पेपर में 5 सेक्शन होंगे। सीजीपीएससी मुख्य पेपर के खंड 1 में कुल 20 प्रश्न हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक मिलेंगे। यह सेक्शन कुल 40 अंकों का है। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।

सेक्शन 2 में कुल 40 अंक होंगे और प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा 60 शब्द होगी। सेक्शन 3 में प्रत्येक 4 अंक के 10 प्रश्न शामिल होंगे। सेक्शन 4 में 3 प्रश्न शामिल होंगे, जिनमें से उम्मीदवार किसी भी 2 को हल करना चुन सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न 20 अंकों का है और प्रत्येक उत्तर के लिए शब्द सीमा 250 है। 5वें सेक्शन में 2 प्रश्न हैं, जिनमें से उम्मीदवारों को किसी एक का उत्तर देना होगा। उत्तर के लिए शब्द सीमा 500 है और प्रश्न 40 अंक का है।

Also read DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी पीजीटी और अन्य 1499 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आज से dsssbonline.nic.in पर शुरू

CGPSC SSE Pre Result pdf ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications