CG PET Counselling 2025: सीजी पीईटी राउंड 2 मेरिट लिस्ट cgdte.admissions.nic.in पर जारी, पूरा शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | July 13, 2025 | 06:22 PM IST | 1 min read

सीजी पीईटी 2025 मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। राउंड 2 के सीट आवंटन परिणाम 16 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट का आयोजन राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक प्रवेश के लिए किया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) छत्तीसगढ़ ने आज यानी 13 जुलाई को सत्र 2025-26 के लिए सीजी प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET) राउंड 2 बीटेक मेरिट सूची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgdte.admissions.nic.in पर जाकर छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए राउंड 2 मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी पीईटी 2025 मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। राउंड 2 के सीट आवंटन परिणाम 16 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया 17 से 20 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीजी पीईटी के लिए तीसरे राउंड के पंजीकरण 22 से 25 जुलाई, 2025 तक होंगे।

सीट आवंटन परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आवंटित कॉलेजों में अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट का आयोजन राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक प्रवेश के लिए किया जाता है।

सीजी पीईटी काउंसलिंग राउंड कई चरणों में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक राउंड के लिए सीट आवंटन सूची मेरिट, उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बनाई जाएगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट सीजी डीटीई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also read CG PET Result 2025: सीजी पीईटी, पीपीएचटी रिजल्ट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी, कैटेगरीवाइज मेरिट लिस्ट जानें

CG PET Counselling 2025: काउंसलिंग शेड्यूल

सीजी पीईटी काउंसलिंग शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में जांच सकते हैं:

कार्यक्रम तिथियां
राउंड 2 मेरिट सूची 13 जुलाई, 2025
दावा आपत्ति 14 जुलाई, 2025
सीजी पीईटी सीट आवंटन राउंड 2 परिणाम 16 जुलाई, 2025
प्रवेश प्रक्रिया 17 से 20 जुलाई, 2025
राउंड 3 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरना
22 से 25 जुलाई, 2025
राउंड 3 मेरिट सूची
27 जुलाई, 2025
दावा आपत्ति 28 जुलाई, 2025
सीजी पीईटी सीट आवंटन राउंड 3 परिणाम
30 जुलाई, 2025
प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई से 3 अगस्त, 2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]