CTET Answer Key: सीटेट आंसर की जल्द होगी जारी, तैयार रखें लॉगिन क्रेडेंशियल

सीबीएसई सीटीईटी की उत्तर कुंजी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इस चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई सीटीईटी की आंसर की जारी होने वाली है। (प्रतीकात्मक; पिक्सल)

Saurabh Pandey | February 7, 2024 | 11:04 AM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की उत्तर कुंजी जारी करेगा। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को ऑफलाइन मोड में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उत्तर कुंजी तक पहुंचकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही अपनी तैयारी रखें।

सीबीएसई की तरफ से हर वर्ष दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजन किया जाता है। सीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। यह इस परीक्षा का 18वां संस्करण है। सीटीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाएंगे। उम्मीदवार अपने अंकों के आधार पर विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]