Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 11:28 AM IST | 1 min read
आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए मई 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीए इंटर एंड फाइनल मई 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट को सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी। सीए इंटर और फाइनल मई 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारी दी गई है।
आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं दो चरणों ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में आयोजित की जाएगी। आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2 मई 2024 को शुरू होगी। ग्रुप-1 की फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को होगी जबकि ग्रुप-2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई 2024 को होगी।
सीए इंटरमीडिएट मई 2024 के लिए ग्रुप-1 की परीक्षा 3, 5 व 9 मई और ग्रुप-2 के लिए 11, 15 व 17 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 14 और 16 मई 2024 को अंतरराष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा (INTT - AT) आयोजित की जाएगी।
सीए इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके मई 2024 परीक्षा के लिए सीए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं: