ICAI CA May 2024 Admit Card: सीए मई परीक्षा एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | April 16, 2024 | 12:31 PM IST | 1 min read

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आईसीएआई द्वारा सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं को जून तक स्थगित (पुनर्निर्धारित) करने की मांग को खारिज कर दिया था।

सीए मई परीक्षा निर्धारित तिथि पर शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीए मई परीक्षा निर्धारित तिथि पर शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा इस सप्ताह सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा जारी करने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.org या eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे। आईसीएआई सीए मई परीक्षा निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल के मुताबिक सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। ग्रुप 1 की फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को होगी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई 2024 को होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 18वीं लोकसभा चुनाव के कारण इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 9 मई 2024 को और ग्रुप 2 का पेपर 11, 15 और 17 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी।

ICAI CA May 2024 Admit Card: डाउनलोड प्रक्रिया जानें

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ICAI CA May 2024 Admit Card जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज करें।
  • ICAI CA May Admit Card Link पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, उसे जांचें और डाउनलोड करें।

Also readICAI CA Inter, Final Exam 2024: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीए इंटर, फाइनल परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज की

बता दें कि इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं को जून तक स्थगित (पुनर्निर्धारित) करने की मांग को खारिज कर दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई कानून है जो कहता हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोई परीक्षा नहीं हो सकती। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव को लेकर 27 छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। पीठ ने कहा, "अगर आप चुनाव के कारण पढ़ाई नहीं कर सकते तो आपके पास सीए बनने का कोई औचित्य नहीं है।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications