BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सहित 80 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बीएसएफ ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भर्ती 2024 के लिए महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 19, 2024 | 05:42 PM IST

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत कुल 80 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 17 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएसएफ भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तय की गई है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 147.2 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी व सभी महिला अभ्यर्थियों को 47.2 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

कुल रिक्तियां:

बीएसएफ ग्रुप बी, सी भर्ती अभियान के तहत कुल 80 रिक्तियों में से बीएसएफ सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के 13 पद, बीएसएफ जूनियर इंजीनियर सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के 9 पद, बीएसएफ हेड कांस्टेबल (प्लंबर) का 1 पद, हेड कांस्टेबल (कारपेंटर) का 1 पद, हेड कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर) के 13 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कांस्टेबल लाइनमैन के 9 पद, असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक के लिए 8 पद, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के लिए 11 पद और कांस्टेबल स्टोरमैन के 3 पद समेत अन्य शेष पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Also read IAF Agniveer Vayu 2025: भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु परीक्षा सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड जल्द

आयु सीमा- शैक्षणिक योग्यता:

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल पद के लिए कैंडिडेट कक्षा 10वीं पास हो, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई और तीन साल कार्य का अनुभव होना चाहिए। अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BSF Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
  • फिर लिंक बटन पर क्लिक करके रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर ग्रुप बी/ ग्रुप सी जिस भी पद के लिए फॉर्म भरना है, उसके आगे अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और जनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]