BSEB Sakshamta Pariksha: बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 3 अपरिहार्य कारणों से की गई स्थगित, नई तिथि जल्द

Abhay Pratap Singh | May 8, 2025 | 10:58 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा तृतीय कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

बिहार सक्षमता परीक्षा तृतीय मई 2025 के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने चरण 3 के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया है। अब, सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन मई 2025 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इससे पहले, बिहार सक्षमता तृतीय परीक्षा 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली थी।

बिहार सक्षमता परीक्षा तृतीय के लिए 30,221 नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 3 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ढाई घंटे यानी 150 मिनट की अवधि में आयोजित की जाएगी। सक्षमता परीक्षा 3 कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 स्तर के शिक्षक भाग लेंगे।

नोटिस के अनुसार, “बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली, 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, तृतीय में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणवश यह परीक्षा 10 मई, 2025 को आयोजित नहीं की जाएगी।”

Also read Bihar News: बिहार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को छोड़ना होगा जिला, गृह जिले में स्थानांतरण का विकल्प नहीं

बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस बताया कि, “सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन मई 2025 के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। परीक्षा से संबंधित सूचना परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जाएगी।” बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 3 नोटिस की जांच कैंडिडेट बीएसईबी के एक्स हैंडल @officialbseb पर जाकर कर सकते हैं।

सक्षमता परीक्षा पास होने के लिए कैटेगरी-वाइज न्यूनतम उत्तीर्ण अंक अलग-अलग है। सामान्य (GEN) कोटि का उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग (OBC) का उत्तीर्णांक 36.5 प्रतिशत है। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर बीएसईबी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बीएसईबी सक्षमता परीक्षा बिहार राज्य के नियोजित शिक्षकों की शिक्षण योग्यता और प्रशिक्षण क्षमता की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए है, जिन्हें बिना किसी औपचारिक शिक्षक प्रशिक्षण (B.Ed. या D.El.Ed.) के नियुक्त किया गया था।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]