BSEB Matric Compartment Exam Schedule: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा कार्यक्रम जारी

बीएसईबी मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विद्यालय स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अप्रैल को किया जाएगा।

बीएसईबी मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा का कार्यक्रम जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 6, 2024 | 07:33 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) पटना की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 4 मई से 11 मई तक दो पालियों में किया जाएगा। दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

प्रथम पाली की परीक्षा, जो सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होगी, उसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा जो दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी, उसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर देर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाता है। बीएसईबी की तरफ से विद्यालय स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अप्रैल को किया जाएगा।

Bihar Board 10th Compartmental Exam रिजल्ट डेट

बीएसईबी मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट 31 मई तक जारी कर दिया जाएगा। जिससे कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब न हो और वे इसी सत्र में अपना नामांकन आगे की पढ़ाई के लिए करा सकें।

[ALso Read] BSEB Class 10th Scrutiny 2024: बिहार मैट्रिक रिजल्ट स्क्रूटनी के लिए कल से करें आवेदन, अधिसूचना जारी [/ALso Read]

मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा तिथि और दिन

पहली पाली

दूसरी पाली

4 मई 2024 (शनिवार)

मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)

द्वितीय भारतीय भाषा

(105-संस्कृत, 106-हिन्दी 107-अरबी, 108-फारसी, एवं 109-भोजपुरी) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)

9 मई 2024 (गुरुवार)

112-विज्ञान (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)


125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)

1 11-सामाजिक विज्ञान (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक)

10 मई 2024 (शुक्रवार)

110-गणित (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)


126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)

113-अंग्रेजी (सामान्य) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)

11 मई 2024 (शनिवार)

ऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली) (पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक)


(117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत)

(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)

व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई0टी0 / आई०टीज० ट्रेड (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]