HPBOSE DElEd Counselling 2025: एचपी डीएलएड काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल स्थगित, जल्द जारी होंगी नई डेट्स

Santosh Kumar | August 27, 2025 | 04:15 PM IST | 2 mins read

राज्य के सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण यातायात और संचार व्यवस्था अवरुद्ध होने के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

बोर्ड ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) काउंसलिंग 2025 राउंड 2 का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया सरकारी डायट्स और निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में उपलब्ध दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। स्थगन का कारण सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा और भूस्खलन बताया जा रहा है।

बोर्ड ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर की जाएगी। राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एचपी डीएलएड काउंसलिंग राउंड 2 प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

डीएलएड पाठ्यक्रम 2025-27 हेतु सीट आवंटन हेतु कल यानि 28 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक होने वाली काउंसलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड नई तिथियों की सूचना अलग से जारी करेगा।

HP DElEd Counselling 2025: हेल्पडेस्क नंबर

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष क्रमांक 01892242192 पर संपर्क कर सकते हैं। एचपी डीएलएड सीईटी 2025 की प्रवेश परीक्षा 29 मई 2025 को आयोजित की गई, और परिणाम 15 जुलाई 2025 को घोषित किए गए।

इस परीक्षा में 15,609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 11,149 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। राउंड 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त 2025 में पूरी हो चुकी है, जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई थीं।

Also readHaryana DElEd 2025 Exam: हरियाणा डीएलएड एग्जाम डेटशीट bseh.org.in पर जारी, 25 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

HP DElEd Counselling 2025: नई डेट्स का इंतजार

एचपी डीएलएड राउंड 2 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिन्हें राउंड 1 में सीट नहीं मिली थी या जो अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं। स्थगित कार्यक्रम के कारण, उम्मीदवारों को अब नई तारीखों का इंतजार करना होगा।

काउंसलिंग बोर्ड के धर्मशाला स्थित मुख्यालय में ऑफलाइन होगी। पहले राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन वे अपनी कॉलेज वरीयताओं में बदलाव कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications