Abhay Pratap Singh | August 26, 2025 | 10:11 AM IST | 2 mins read
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 पहले चरण में 19 केंद्रों और दूसरे चरण में 18 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा आज यानी 26 अगस्त से डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 शुरू कर दी गई है। बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार डीएलएड 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट admitcard.deledbihar.in पर उपलब्ध है।
बिहार डीएलएड 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर तक कराई जाएगी। इस चरण के लिए परीक्षा का समय पहली पाली के लिए सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है।
बीएसईबी डीएलएड परीक्षा 2025 दूसरे चरण में 14 से 27 सितंबर तक होगी। इस चरण के लिए पहली पाली का समय दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक और दूसरी पाली में शाम 4:30 से 7:00 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र और दोनों की फोटोकॉपी लाना होगा। साथ ही, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो भी लाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवारों को किसी भी स्थिति में परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा दिवस दिशानिर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल के अंदर जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं है। कैंडिडेट को चप्पल या खुले जूते पहनने की अनुमति दी गई है। बिहार डीएलएड परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, इसलिए परीक्षार्थियों को रफ कार्य हेतु नीला/काला बॉलपॉइंट पेन और एक पेंसिल साथ लाना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, बिहार डीएलएड क्वेश्चन पेपर में कुल 120 अंकों के लिए 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। क्वालीफाइंग मार्क्स के अनुसार, अनारक्षित श्रेणी के लिए योग्यता अंक 35% और आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत है।