Bihar PMS 2025: बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | August 26, 2025 | 09:27 AM IST | 1 min read

यदि उम्मीदवार कोई भी दस्तावेज प्रदान करने में विफल रहता है या अपलोड किए गए दस्तावेज गलत पाए जाते हैं, तो लॉगिन कर फिर से सही दस्तावेज संख्या एवं दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए उम्मीदवार को पिछली क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।(आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए उम्मीदवार को पिछली क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bihar.gov.in/ या scstpmsonline.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 तक है।

यह स्कॉलरशिप रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, बीसी और एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास (EBC) के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

Bihar PMS 2024-25: आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली परीक्षा की मार्कशीट

Bihar PMS 2024-25: पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और एससी, एसटी, बीसी या ईबीसी वर्ग से संबंधित होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय एससी/एसटी के लिए 2.5 लाख और बीसी/ईबीसी के लिए 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को पिछली क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Also read Bihar NEET 2025 Counselling: बिहार नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग प्रक्रिया कल से शुरू

छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं

इस स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी कई आर्थिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें-

  • ट्यूशन फीस रीइंबर्समेंट : इस योजना के तहत ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी, ताकि छात्रों पर पढ़ाई का आर्थिक बोझ कम हो सके।
  • मेंटेनेंस अलाउंस/हॉस्टल अलाउंस : छात्रों को रख-रखाव भत्ता या छात्रावास भत्ता दिया जाएगा, जिससे वे अपने रहने और खाने-पीने के खर्च पूरे कर सकें।
  • बुक अलाउंस : इसके अलावा पढ़ाई के लिए जरूरी पुस्तकों की व्यवस्था के लिए बुक अलाउंस भी मिलेगा।
  • थीसिस टाइपिंग भत्ता : रिसर्च का काम करने वाले छात्रों को विशेष रूप से थीसिस टाइपिंग भत्ता दिया जाएगा, ताकि वे बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई और रिसर्च पूरी कर सकें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications