Saurabh Pandey | August 21, 2025 | 06:50 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं।
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025-27 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admitcard.deledbihar.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- आवेदन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें तथा अपने साथ प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र अवश्य लाएं। एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बिहार डीएलएड परीक्षा 26 अगस्त 2025 से आयोजित होगी और राज्य भर के तय परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में होगी। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा का पूरा पेपर 120 अंकों का होगा।
बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 में सामान्य हिंदी/उर्दू से 25 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न, विज्ञान से 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 20 प्रश्न और तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
बिहार डीएलएड के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 30 फीसदी होगा।