Santosh Kumar | April 2, 2024 | 01:54 PM IST | 1 min read
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 बीएसईबी द्वारा 31 मार्च को जारी किया गया था। परीक्षा में कुल 13,79,842 छात्र सफल हुए हैं।
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट की स्क्रूटनी प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए छात्र कल यानी 3 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार स्क्रूटनी के माध्यम से अपना परिणाम की दोबारा जांच करा सकते हैं। बीएसईबी ने आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की है।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 बीएसईबी द्वारा 31 मार्च को जारी किया गया था। ऐसे में यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो वे अपने उस विषय / विषयों की उत्तरपुस्तिका का स्क्रूटनी कराने हेतु समिति की वेबसाईट secondary.biharboardonline.com ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के भीतर प्रति विषय 120 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, लिंक सक्रिय होने के बाद छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके BSEB Class 10th Scrutiny 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 13,79,842 छात्र सफल हुए हैं। ऐसे में यदि आपकी उत्तर पुस्तिका के अंदर के पेजों के अंक कवर पेज पर अंकित नहीं हैं या कोई त्रुटि है तो उसमें स्क्रूटनीके माध्यम से सुधार किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ भी सकते हैं, घट भी सकते हैं या समान भी रह सकते हैं।
आवेदन केवल आयोग की नई वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे। जो उम्मीदवार पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें नई वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) जनरेट करना होगा क्योंकि पुराना ओटीआर नई वेबसाइट पर काम नहीं करेगा।
Santosh Kumar