SSC CHSL 2024: एसएससी ने नई वेबसाइट पर ओटीआर प्रक्रिया के संबंध में जारी की अधिसूचना, जानें डिटेल

एसएससी की नई वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले आवेदन मॉड्यूल पर उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें लेने का प्रावधान होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ निर्देशों का पालन करना होगा।

एसएससी ने जारी की अधिसूचना (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एसएससी ने जारी की अधिसूचना (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 2, 2024 | 11:07 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एसएससी जल्द ही 12वीं पास छात्रों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। आवेदन केवल आयोग की नई वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे। जो उम्मीदवार पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें नई वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) जनरेट करना होगा क्योंकि पुराना ओटीआर नई वेबसाइट पर काम नहीं करेगा।

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल अधिसूचना 2024 और रिक्तियों पर विवरण आज घोषित किया जाएगा। एसएससी की नई वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में आगे लिखा है कि नई वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले एप्लिकेशन मॉड्यूल पर उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें खींचने का प्रावधान होगा।

SSC CHSL 2024: लाइव फोटो की सुविधा

नए एप्लिकेशन मॉड्यूल में, उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें खींची जा सकेंगी, जिसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्रॉइड डिवाइस पर वेबकैम का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीरें लेते समय आउचित सावधानी बरतनी होगी। इनमें अभ्यर्थियों को निम्नलिखित निर्देशों को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। जैसे-

  • अच्छी रोशनी और सादी पृष्ठभूमि वाली जगह ढूंढें।
  • फोटो लेने से पहले सुनिश्चित करें कि कैमरा आंखों के स्तर पर हो।
  • अपने आप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधे सामने देखें।
  • लाइव फोटो लेते समय उम्मीदवारों को टोपी, मास्क या चश्मा/चश्मा नहीं पहनना चाहिए।

Also readSSC CHSL Final Answer Key: एसएससी सीएचएसएल फाइनल आंसर की ssc.gov.in पर जारी

SSC New Website: 17 फरवरी को हुई थी लॉन्च

आयोग ने 17 फरवरी को एसएससी की नई वेबसाइट लॉन्च की। एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए पंजीकरण 1 मई को बंद हो जाएगा और परीक्षाएं जून-जुलाई में निर्धारित की जाएंगी। पुरानी वेबसाइट पर किया गया एसएससी ओटीआर नए पोर्टल पर वैध नहीं माना जाएगा। इसलिए, आयोग ने आवेदकों को नई वेबसाइट पर अपना ओटीआर जेनरेट करने का निर्देश दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications