BPSSC Result 2025: बिहार प्रवर्तन एसआई प्रीलिम्स एग्जाम और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

Abhay Pratap Singh | September 24, 2025 | 05:10 PM IST | 1 min read

बिहार एनफोर्समेंट एसआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 और बीपीएसएससी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर 2025 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 03/2025 के अंतर्गत प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा और विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट जांच सकते हैं।

BPSSC Enforcement SI Prelims Result 2025: बिहार प्रवर्तन एसआई प्री रिजल्ट

बीपीएसएससी एनफोर्समेंट एसआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 में कुल 660 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बिहार प्रवर्तन एसआई भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 7 सितंबर को पंजीकृत कुल 40,833 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “लिखित परीक्षा में 25,087 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कदाचार और अन्य कारणों के चलते 642 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद 24,445 अभ्यर्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।” इस भर्ती अभियान के माध्यम से परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के कुल 33 पदों को भरा जाएगा।

Also read BPSSC SI Prohibition Mains Result 2025: बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 168 कैंडिडेट चयनित

BPSSC Forest Range Officer Result 2025: बिहार एफआरओ रिजल्ट

बीपीएसएससी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर रिजल्ट 2025 में कुल 144 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बिहार एफआरओ भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 24 अगस्त को दो सत्रों में सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन पेपर के लिए आयोजित की गई। इस भर्ती अभियान के माध्यम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में “वनों के क्षेत्र पदाधिकारि” के कुल 24 पदों को भरा जाएगा।

BPSSC FRO Cut-off 2025: कैटेगरी वाइज कटऑफ

नीचे सारणी में उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार बिहार एफआरओ कटऑफ 2025 अंकों की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्या कैटेगरी कटऑफ
1 अनारक्षित (सामान्य) 267.30 (28/03/1997)
2 अनुसूचित जाति 234.00 (31/03/1999)
3 अनुसूचित जनजाति 209.40 (13/01/1994)
4 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 257.10 (10/04/1999)
5 पिछड़ा वर्ग 253.80 (14/08/1996)
6 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 263.70 (25/09/1998)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]