BPSC 70th CCE Exam: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हम इस मुद्दे पर पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं। बिहार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा।"
Santosh Kumar | December 22, 2024 | 05:32 PM IST
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने सत्याग्रह में अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव शनिवार (21 दिसंबर) की रात पटना पहुंचे और गर्दनीबाग इलाके का दौरा किया। यहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ठंड के बावजूद 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
BPSC 70th CCE Exam: सीएम नीतीश को लिखा पत्र
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छात्रों से बातचीत की और कहा, "हम इस मुद्दे पर पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं। बिहार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा।" उन्होंने छात्रों से कहा, "आप जो भी कदम उठाएंगे, तेजस्वी 4 कदम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।"
22 दिसंबर को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ रही है और अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार और बीपीएससी अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
पत्र में कहा गया है कि सर्वे में खामियों के कारण 90 हजार अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए, उन्हें मौका दिया जाए। हमारी मांग है कि बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा एक दिन, एक पाली, एक पेपर और बिना पेपर लीक के आयोजित की जाए।
BPSC Protest: बापू केंद्र पर 4 जनवरी को एग्जाम
बता दें कि पटना के बापू परीक्षा परिषद केंद्र पर पेपर मिलने में देरी के कारण बीपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सभी केंद्रों पर बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए।
एक अभ्यर्थी ने कहा कि अगर बापू परीक्षा केंद्र पर ही दोबारा परीक्षा ली जाएगी, तो वहां के छात्रों को पैटर्न का लाभ मिलेगा, जो अन्य छात्रों के साथ नाइंसाफी होगी। बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 4 जनवरी 2025 को बापू केंद्र पर फिर से होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें