BPSC 70th CCE Prelims 2024: पटना के बापू सेंटर पर 4 जनवरी को आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा, नोटिस जारी

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी।

बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को 6,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को 6,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 19, 2024 | 10:15 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के बापू सेंटर पर रद्द की गई बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पुनर्परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बापू सेंटर पर दोबारा 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम 4 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “दिनांक 13.12.2024 (शुक्रवार) को बापू परिसर, पटना में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा कराए जाने के संबंध में दिनांक 19.12.2024 को आयोग की पूर्ण-पीठ की बैठक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा शीघ्र पुनर्परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।”

बीपीएससी ने सूचना में आगे कहा कि, “सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बापू परिसर की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा हेतु दिनांक 4.01.2025 (शनिवार) की तिथि निर्धारित की जाती है। बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी।”

Also readBPSC 70th Paper Leak: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सभी केंद्रों पर दोबारा आयोजित करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

जानकारी के मुताबिक, आयोग ने बापू केंद्र में परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले 30 से 40 अभ्यर्थियों की भी पहचान की है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि इन उम्मीदवारों को बीपीएससी परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस भी ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान में जुटी हुई है।

बीपीएससी चेयरमैन ने बताया कि, सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम के लिए राज्य में 912 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, जिनमें से 911 केंद्रों पर कोई विवाद सामने नहीं आया। केंद्र में करीब 6,500 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि, बापू परीक्षा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications