BPSC 70th CCE Exam: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा सभी केंद्रों पर दोबारा आयोजित करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

Santosh Kumar | December 18, 2024 | 11:06 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा है कि हम आयोग से मांग करते हैं कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे।

बीपीएससी अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द कर दी जाए। (इमेज-एक्स/@Eashish7301)
बीपीएससी अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द कर दी जाए। (इमेज-एक्स/@Eashish7301)

बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार (18 दिसंबर) को अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को सभी केंद्रों पर रद्द किया जाए।

दरअसल, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बापू परीक्षा परिषद केंद्र पर पेपर मिलने में देरी के कारण परीक्षा बाधित हुई, जिसके कारण यहां परीक्षा रद्द कर दी गई।

सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग

इसके बाद अब अभ्यर्थी सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल नेहा सिंह ने कहा है कि हम सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र पर ही नहीं बल्कि सभी केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हम फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। हम छात्रों ने महात्मा गांधी का पोस्टर लेकर पटना की धरती से शिक्षा सत्याग्रह शुरू किया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम शिक्षा सत्याग्रह जारी रखेंगे।"

Also readBPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी ने पटना के एक केंद्र पर दोबारा प्रीलिम्स एग्जाम कराने का दिया आदेश

प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील की है। एक अभ्यर्थी ने कहा कि अगर सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र पर ही दोबारा परीक्षा ली जाएगी तो वहां के छात्रों को पैटर्न का लाभ मिलेगा, जो अन्य छात्रों के साथ नाइंसाफी होगी।

बीपीएससी अभ्यर्थी विक्की कुमार ने कहा है कि हम आयोग से मांग करते हैं कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे और अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग करेंगे।

बता दें कि इससे पहले आयोग ने 16 दिसंबर 2024 को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। यहां अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications