UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द, ugcnet.nta.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | December 18, 2024 | 07:43 PM IST | 2 mins read

शेड्यूल के अनुसार, एनटीए यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा 1 से 19 जनवरी तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने 19 नवंबर को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने 19 नवंबर को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकती है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 जारी होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इस लेख में यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है।

यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा 2024 1 से 19 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने 19 नवंबर को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते थे। आवेदन में सुधार के लिए विंडो 13-14 दिसंबर को खुली थी।

NTA UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब?

एनटीए यूजीसी नेट सिटी स्लिप अपलोड करके उम्मीदवारों को सूचित करेगा कि उन्हें परीक्षा केंद्र कहां आवंटित किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूजीसी नेट एडमिट कार्ड परीक्षा सिटी स्लिप से अलग है।

पिछले रुझानों के अनुसार, एनटीए आमतौर पर परीक्षा से कुछ दिन पहले यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी करता है। इस बार भी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से कुछ दिन पहले पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

Also readCSIR NET December 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना जारी, रजिस्ट्रेशन csirnet.nta.ac.in पर शुरू

UGC NET 2024 City Intimation Slip: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से UGC NET 2024 City Intimation Slip जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, UGC NET 2024 City Slip Link पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • UGC NET 2024 सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 85 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में होगी। एनटीए इस बार 2 अतिरिक्त विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications