Santosh Kumar | December 18, 2024 | 06:35 PM IST | 1 min read
इस समझौते के तहत छात्रों को प्रमाणन मिलेगा, उनके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होगी और डीबॉक्स ग्लोबल ग्राहकों के साथ नए प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे।
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग (डीटीएचएम) के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डीबॉक्स ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत छात्रों को प्रमाणन मिलेगा, उनका व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा और डीबॉक्स ग्लोबल के ग्राहकों के साथ उन्हें प्लेसमेंट के नए अवसर मिलेंगे।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य छात्रों की रोजगार क्षमता और उनकी उद्योग के लिए तैयारी को बढ़ाना है।
प्रबंधन अध्ययन संकाय के डीन प्रो. (डॉ.) अमीरुल हसन अंसारी ने डीबॉक्स ग्लोबल के निदेशक सैयद ए. असीम को समझौता ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस साझेदारी से छात्रों के तकनीकी कौशल और व्यावहारिक ज्ञान को मजबूती मिलेगी।
पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) निमित चौधरी ने कहा कि पाठ्यक्रम में उन्नत यात्रा प्रौद्योगिकी को शामिल करने से छात्रों को उद्योग के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी।
प्रो. (डॉ.) रेहान खान सूरी ने कहा कि यह पहल नवाचार और कौशल विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करना है।