BITSAT Result 2024: बिटसैट सत्र-1 परिणाम bitsadmission.com पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

बिटसैट सेशन-1 रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

बिटसैट चरण-1 रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 04:25 PM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स पिलानी) ने आज यानी 4 जून को सत्र 1 के लिए बिट्स एडमिशन टेस्ट परिणाम 2024 जारी कर दिया है। बिटसैट सत्र-1 परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर बिटसैट सत्र-1 रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

बिटसैट सत्र-1 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। बिटसैट 2024 सत्र-1 परीक्षा का आयोजन 20 मई से 24 मई तक किया गया था। बिटसैट का आयोजन बिट्स पिलानी, गोवा और हैदराबाद स्थित परिसरों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

बिटसैट परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। बिटसैट स्कोर में समान अंक प्राप्त करने वाले दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के लिए टाई-ब्रेकिंग नियम लागू किया जाएगा।

Also read JNU PG 2024 Form Correction: जेएनयू पीजी आवेदन फॉर्म करेक्शन का आज आखिरी दिन, jnuee.jnu.ac.in से करें सुधार

बिटसैट एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के तीन संस्थानों में पेश किए जाने वाले बीई, बीफार्मा और एमएससी सहित एकीकृत डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र बिट्स पिलानी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BITSAT परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र कट-ऑफ के आधार पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। बिटसैट स्कोर कार्ड 2024 में उम्मीदवार कुल सही उत्तरों और गलत उत्तरों की संख्या की जांच कर सकते हैं। बता दें कि, बिटसैट सत्र-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून को बंद कर दी जाएगी।

BITSAT Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

बिटसैट सत्र-1 रिजल्ट 2024 नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर विजिट करें।
  • इसके बाद, बिटसैट ‘Result/Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब उम्मीदवार लॉगिन विंडों में दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • बिटसैट स्कोरकार्ड 2024 को जांचें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]