UPSC NDA NA 2 Registration 2024: एनडीए एनए 2 रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक करें आवेदन

यूपीएससी एनडीए एनए 2 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

एनडीए एनए 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनडीए एनए 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 4, 2024 | 06:58 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 4 जून 2024 को बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे यूपीएससी एनडीए एनए 2 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन विंडो शाम 6 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर खुली रहेगी।

यूपीएससी एनडीए एनए 2 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों/जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

परीक्षा शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या वीज़ा/मास्टर/रुपे का उपयोग करके या किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके किया जा सकता है।

जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II 2024 के माध्यम से 404 पद भरे जाने हैं। इसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 पद और नौसेना अकादमी में 34 पद उपलब्ध हैं।

UPSC NDA NA Registration 2024: पात्रता मानदंड

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना विंग के लिए, उम्मीदवारों को 10+2 पैटर्न के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

एनडीए की वायु सेना और नौसेना विंग और एनए में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए, उम्मीदवारों को 10+2 पैटर्न या समकक्ष के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also readUPSC NDA NA 1 Result 2024: यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे देखें सफल अभ्यर्थियों की सूची

UPSC NDA-NA 2 Registration Link: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएससी एनडीए-एनए 2 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • आवेदन के लिए एक बार पंजीकरण (ओटीआर)' पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और जानकारी सबमिट कर पोस्ट चुनें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें और डाउनलोड की गई प्रति प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications