Santosh Kumar | May 9, 2024 | 05:30 PM IST | 2 mins read
अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा चरण 1 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार में भाग लेना होगा।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा चरण 1 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची यूपीएससी द्वारा पीडीएफ फाइल के रूप में घोषित की गई है। बता दें कि एनडीए एनए 1 परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की गई थी।
आयोग ने अधिसूचना जारी कर एनडीए एनए 1 रिजल्ट की जानकारी उम्मीदवारों के साथ साझा की है। अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा चरण 1 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार में भाग लेना होगा।
यूपीएससी ने कहा है कि उन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है जिनके रोल नंबर सूची में दिखाए गए हैं। परीक्षा में प्रवेश की शर्तों के अनुसार, “उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराएं।
जारी नोटिस के मुताबिक सफल उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए चयन केंद्र और तारीखें जल्द ही आवंटित की जाएंगी, जिसकी जानकारी उम्मीदवार को पंजीकृत ई-मेल आईडी पर दी जाएगी।
कोई भी उम्मीदवार जो पहले ही साइट पर पंजीकरण करा चुका है, उसे ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी। किसी भी प्रश्न/लॉगिन समस्या के मामले में dir-recruiting6-mod@nic.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
Also readUPSC CSE Prelims 2023 Answer Key: यूपीएससी प्रीलिम्स आंसर की upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएससी एनडीए एनए 1 परिणाम 2024 की जारी पीडीएफ फाइल की जांच कर सकते हैं-
उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परिणाम एसएसबी साक्षात्कार के समापन के बाद 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
कृषि सेवा भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी।
Santosh Kumar