BITSAT 2024: बिटसैट 2024 सत्र 1 परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब 19 मई से होगा आयोजन
बिटसैट 2024 सीजन 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 15 से 19 अप्रैल 2024 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 03:54 PM IST
नई दिल्ली: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (बिटसैट 2024) सत्र 1 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। अब बिटसैट 2024 सत्र 1 की परीक्षा 19 मई से 24 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले सत्र 1 के लिए एग्जाम डेट 21 मई से 26 मई तक निर्धारित की गई थी।
बिटसैट प्रवेश परीक्षा बीई, बीफॉर्मा और एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवार 11 अप्रैल तक BITS प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर आवेदन कर सकते हैं। बिटसैट सत्र 1 व जेईई एडवांस परीक्षा एक ही तिथि में होने चलते बिटसैट पिलानी ने एग्जाम डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
BITSAT 2024 प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से अवधि 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से 130 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। बिटसैट पास अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।
बिटसैट 2024 सत्र 1: आवेदन करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर बिटसैट 2024 सत्र 1 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं।
- “Please Click Here to apply for BITSAT-2024” पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
- फिर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
- फिर उम्मीदवार अपना पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है। बिटसैट एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 15 से 19 अप्रैल तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। वही, अभ्यर्थियों के लिए 1 मई को एग्जाम सेंटर की घोषणा की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज