HPTET 2023 Result: एचपीटीईटी 2023 परिणाम hpbose.org पर जारी, 9973 सफल, डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

एचपीबीओएसई ने 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक एचपीटीईटी 2023 परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 38,336 अभ्यर्थी शामिल हुए।

एचपीटीईटी 2023 परिणाम जारी (पीटीआई)एचपीटीईटी 2023 परिणाम जारी (पीटीआई)

Santosh Kumar | February 8, 2024 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने नवंबर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एचपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के पेज पर अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर रिजल्ट देख पाएंगे। हिमाचल बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बार हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा में कुल 41,658 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसमें 38,336 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 9,973 सफल हुए जबकि 28,363 अभ्यर्थी अयोग्य साबित हुए।

Background wave

इसके साथ ही एचपीबीओएसई ने विज्ञप्ति में जानकारी साझा की है कि परीक्षा के आयोजन के बाद अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की गई थी और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई, जिसके आधार पर HPTET 2023 Result घोषित किए गए हैं।

आपको बता दें कि HPTET 2023 Exam हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषय के लिए आयोजित किया था। इनमें जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय शामिल थे। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है या दूरभाष नंबर 01892242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications