Bihar STET Protest: एसटीईटी में 'देरी' को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Press Trust of India | August 19, 2025 | 07:23 AM IST | 1 min read

अधिकारी ने बताया कि एसटीईटी को लेकर को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

एसटीईटी आयोजित कराने की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। (इमेज-एक्स/@rakeshyadav)

पटना: बिहार में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में कथित देरी को लेकर सोमवार को पटना में प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटना के डाक बंगला चौराहे पर उस समय अराजकता फैल गई जब प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया।

भर्ती परीक्षा से पहले एसटीईटी कराने की मांग

पटना से एक प्रदर्शनकारी अमित कुमार ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-5) से पहले राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) आयोजित की जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, एसटीईटी वर्ष में दो बार आयोजित होनी थी, लेकिन पात्रता परीक्षा का पहला चरण अभी तक आयोजित नहीं किया गया है। इससे बी.एड. करने वाले छात्र प्रभावित हो रहे हैं।’’

Also read Bihar STET Protest: बिहार टीआरई-4 से पहले एसटीईटी आयोजित करने की मांग, अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

इस बीच, पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीआरई-5 से पहले एसटीईटी परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौराहे के पास एकत्र हुए और यातायात बाधित किया।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों के अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़कें खाली करने से इनकार कर दिया। डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया गया।’’

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]