BSPHCL Recruitment 2024: बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन समेत 2610 पदों पर निकली भर्ती, 58 हजार रुपये वेतन

उम्मीदवार इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के तहत जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के भी 40 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 7, 2024 | 02:40 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-3 समेत 2,610 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। बीएसपीएचसीएल भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 होगी।

बिहार बिजली विभाग में कुल 2610 रिक्तयों में से टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 2000 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पद, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पद, स्टोर असिस्टेंट के 80 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 40-40 पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवार इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भर सकेंगे। सामान्य, ईबीसी और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। जबकि, अन्य सभी वर्ग के लिए उम्मीदवारों को 375 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता कक्षा 10वीं और आईटीआई, ग्रेजुएट, इलेक्ट्रिकल में 3 वर्षीय डिप्लोमा तथा बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Also read BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं।
  • भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें।
  • अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया और वेतन-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर गेट स्कोर के आधार पर चयन होगा। अलग-अलग पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4, 5, 8 और 9 के तहत 9200 रुपये से लेकर 58600 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]