बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने 16 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
Saurabh Pandey | March 7, 2024 | 10:57 AM IST
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी 7 मार्च को जारी किया जाएगा। यह एडमिट कार्ड केवल 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए होगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर लॉगिन करना होगा। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र का नाम कोड के रूप में होगा, जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित होगा। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 12 मार्च से उपलब्ध करायी जायेगी।
बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 15 मार्च 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 15 मार्च को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 16 मार्च की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद यूज की गई ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेगें।
Also read BPSC 68th CCE 2024: बीपीएससी 68वीं सीसीई के लिए उम्मीदवारों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एग्जाम सेंटर्स, शेड्यूल, गाइडलाइन्स की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है।
Saurabh Pandey