BHU PhD Admission 2024: बीएचयू में यूजीसी, सीएसआईआर नेट स्कोर से पीएचडी में ले सकेंगे प्रवेश
Abhay Pratap Singh | May 14, 2024 | 07:29 AM IST | 2 mins read
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर का उपयोग करने की अनुमति दी है।
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट 2024 स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने बताया कि इस वर्ष से बीएचयू पीएचडी प्रवेश के लिए अलग से कोई रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर का उपयोग करने की अनुमति दी है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 या काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर नेट) जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की सलाह दी है।
बीएचयू ने नोटिस में कहा कि, “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अधिसूचना के आधार पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जून 2024 स्कोर के माध्यम से पीएचडी में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कोई अलग से रिसर्च प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”
Also read BHU PG Admission 2024: बीएचयू पीजी पंजीकरण bhu.ac.in पर शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने आगे कहा कि, नेट का पिछला स्कोर आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा। बीएचयू पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश संबंधित सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जारी की जाएगी।
BHU PhD Admission 2024: यूजीसी/सीएसआईआर नेट जून 2024 स्कोर
बीएचयू ने बताया कि पीएचडी प्रवेश दो माध्यमों रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (आरईटी) मोड और रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट छूट (आरईटी-छूट) मोड में आयोजित किया जाता है। अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित मानदंड तय किए गए हैं:
- जेआरएफ उत्तीर्ण उम्मीदवार आरईटी छूट प्राप्त मोड के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
- जेआरएफ क्वालिफाई उम्मीदवारों के साथ यूजीसी/सीएसआईआर नेट जून 2024 की श्रेणी 2 और 3 के लिए योग्य उम्मीदवार आरईटी मोड के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
- इसके अलावा, कृषि विज्ञान संस्थान में इस मोड के तहत पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कृषि सेवा भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) परीक्षा 2024 के स्कोर का उपयोग किया जाएगा।
अगली खबर
]एनएमआईएमएस पीडीएसई और एफबीएम ने शुरू किया बीबीए (ऑनर्स) फाइनेंस कोर्स, जानें पात्रता मानदंड
यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 दिशानिर्देशों के अनुसार एनएमआईएमएस द्वारा शुरू किया गया है। यह कोर्स 4 साल का होगा जो भविष्य के बिजनेस लीडर्स के लिए रास्ता खोलेगा। पाठ्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट