BVP Entrance Exam Schedule out: भारती विद्यापीठ यूजी व पीजी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी

यूजी पाठ्यक्रमों के लिए के लिए एंट्रेंस एग्जाम 1 जून व पीजी के लिए अप्रैल से अगस्त माह के बीच आयोजित की जाएगी।

बीटेक प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 11, 2024 | 12:49 PM IST

नई दिल्ली: भारती विद्यापीठ ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bvuniversity.edu.in पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं।

अंडर ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम 1 जून को जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा अप्रैल से अगस्त माह के बीच आयोजित की जाएगी।

बीटेक प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 9 जून को व 18 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं, काउंसलिंग प्रोसेस 2 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

एमटेक प्रवेश परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी। एमटेक के लिए उम्मीदवार 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसका रिजल्ट 25 जून को जारी किया जाएगा व काउंसलिंग प्रक्रिया 8 जुलाई को आयोजित होगी।

अंडर ग्रेजुएशन लॉ पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 14 जून तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 23 जून व परिणाम 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। लॉ पीजी कार्यक्रम 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और परिणाम 23 जुलाई को घोषित किया जाएगा। छात्र 6 जुलाई को एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]