MAH CET LAW 2024: तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र 12 और 13 मार्च को परीक्षा आयोजित करेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 11, 2024 | 11:52 AM IST

नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र एमएएच सेट लॉ 2024 (तीन वर्षीय एलएलबी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। वहीं, पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 18 जनवरी से 13 मार्च 2024 तक उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं।

एमएएच सीईटी लॉ 2024 (तीन वर्षीय एलएलबी) के लिए एंट्रेंस एग्जाम 12 व 13 मार्च जबकि पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता- तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में न्यूनतम 42% जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के पास 40 फीसदी अंक होने चाहिए।

आवेदन शुल्क- एमएएच सेट लॉ (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम) के लिए छात्रों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

एमएएच सीईटी लॉ 2024 रजिस्ट्रेशन:

  • आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं
  • ‘न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications