BBOSE 10th Date Sheet 2025: बिहार ओपन स्कूल 10वीं डेटशीट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए जारी, एग्जाम 25 अगस्त से

बोर्ड ने कहा कि, दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे यानी 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

बीबीओएसई 10वीं दिसंबर 2024 परीक्षा 25 अगस्त से 3 सितंबर, 2025 तक दो पालियों में कराई जाएगी।​ (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 13, 2025 | 02:42 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार मुक्त विद्यालयी एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के द्वितीय माध्यमिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा दिसंबर 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, बीबीओएसई 10th थ्योरी एग्जाम 25 अगस्त से 3 सितंबर, 2025 तक दो पालियों में कराई जाएगी।

बीएसईबी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पहली पाली के लिए छात्रों को सुबह 9:00 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। देर से आने वाले छात्रों को किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

बोर्ड ने कहा कि, जो परीक्षार्थी स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें नियमानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नन-मैट्रिक स्तर का लेखक रखने की अनुमति होगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईबी और बीबीओएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BBOSE 10th Exam Date 2025: प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम

बिहार ओपन स्कूल 10वीं दिसंबर 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र नीचे सारणी में प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा कार्यक्रम जांच सकते हैं:

परीक्षा तिथि प्रथम पाली
(सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
द्वितीय पाली
(दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक)
विषय कोड विषय का नाम विषय कोड विषय का नाम
21 अगस्त, 2025 220 गृह विज्ञान 221 बेसिक कंप्यूटर
22 अगस्त, 2025 218 योग एवं शारीरिक शिक्षा 216 विज्ञान
23 अगस्त, 2025 223 चित्रकला - -

Also read BBOSE Admit Card 2025: बिहार ओपन स्कूल 10वीं डमी एडमिट कार्ड में सुधार की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी, डाउनलोड करें

BBOSE 10th Exam Date Dec 2024: सैद्धांतिक परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में छात्र बीबोस 10वीं दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए थ्योरी परीक्षा का कार्यक्रम जांच सकते हैं:

परीक्षा तिथि प्रथम पाली
(सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक)
द्वितीय पाली
(दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
समूह - क समूह - ख
विषय कोड विषय का नाम विषय कोड विषय का नाम
25 अगस्त, 2025
216 विज्ञान 218 योग एवं शारीरिक शिक्षा
27 अगस्त, 2025
220 गृह विज्ञान 221 बेसिक कंप्यूटर
28 अगस्त, 2025
223 चित्रकला 215 गणित
29 अगस्त, 2025
201 हिंदी 204 संस्कृत
30 अगस्त, 2025
202 अंग्रेजी 217 सामाजिक विज्ञान
1 सितंबर, 2025 203 उर्दू 222 भारतीय संस्कृत एवं विरासत
2 सितंबर, 2025
219 व्यवसाय अध्ययन 206 मैथली
3 सितंबर, 2025
205 भोजपुरी 208 अरबी
207 बांग्ला 209 फारसी
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]