Abhay Pratap Singh | August 13, 2025 | 01:39 PM IST | 2 mins read
हरियाणा एडीए एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (प्रोफेशनल) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने आज यानी 13 अगस्त से सहायक जिला अटॉर्नी (ADA) के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 अगस्त तक या उससे पहले एचपीएससी एडीए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (प्रोफेशनल) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, मैट्रिक या उच्चतर कक्षा तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की हो। इसके अलावा, हरियाणा असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
एचपीएससी एडीए भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु की गणना 2 सितंबर, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
Also readHPSC Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 153 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कुल 255 पदों को भरेगा, जिसमें सबसे अधिक 134 पद सामान्य/यूआर कैटेगरी के लिए हैं। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी) के 56 पद, बैकवर्ड क्लास (बीसी) के 43 पद और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के 26 पद भरे जाएंगे।
एचपीएससी असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में तीन चरणों स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और साक्षात्कार को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को एफपीएल-9 के तहत 53100 रुपए से लेकर 167,800 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एचपीएससी एडीए नोटफिकेशन जांच सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके हरियाणआ एडीए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं: