एम्स बिलासपुर में फैकल्टी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 27 फरवरी तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 18, 2024 | 07:03 PM IST
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने प्रोफेसर समेत अन्य 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
एम्स बिलासपुर में फैकल्टी भर्ती अभियान के तहत कुल 68 पदों में से प्रोफेसर के 24 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पद व असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 पद भरे जाएंगे। 27 फरवरी तक उम्मीदवारों को बताए गए पते पर आवेदन की हार्ड कॉपी भेजना होगा।
प्रोफेसर व एडिशनल प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एम्स बिलासपुर में फैकल्टी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 27 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा:
डिप्टी डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन, 3rd फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक (रिक्रूटमेंट सेल), एम्स, कोठीपुरा, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037; अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।