AICTE Swanath Scholarship: एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन शुरू; 50,000 रुपये की मिलेगी सहायता

तकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए एआईसीटीई द्वारा Swanath Scholarship पहल शुरू की गई है।

एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 30 नवंबर, 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 30 नवंबर, 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 20, 2024 | 11:38 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्वनाथ स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/otrapplication/#/login-page पर जाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

AICTE की ओर से तकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति टेक्निकल फील्ड में योग्य डिप्लोमा और डिग्री धारक छात्रों को 50,000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान करती है।

AICTE SWANATH SCHOLARSHIP ELIGIBILITY: पात्रता

स्वनाथ स्कॉलरशिप नीचे दी गई श्रेणियों में से किसी एक में आने वाले भारतीय छात्रों के लिए है:

  1. अनाथ छात्र स्वनाथ छात्रवृत्ति के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  2. कोविड-19 महामारी से माता-पिता को खोने वाले छात्रों के लिए।
  3. शहीद हुए सशस्त्र बलों या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के आश्रितों के लिए।

Also readNMMS Rajasthan 2025: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलशिप एग्जाम के लिए आवेदन कल से शुरू; परीक्षा 19 जनवरी को

AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों में डिप्लोमा या डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए नामांकित अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस, पाठ्यपुस्तकें जैसे शैक्षणिक खर्चों के लिए सालाना 50,000 रुपये मिलेंगे।

AICTE SWANATH SCHOLARSHIP 2024: अवार्ड

  1. डिग्री छात्र- प्रथम, द्वितीय, तृतीय अथवा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के शेष वर्षों के लिए स्वनाथ छात्रवृत्ति उपलब्ध है।
  2. डिप्लोमा छात्र- प्रथम, द्वितीय या तृतीय वर्ष के छात्रों को पाठ्यक्रम की शेष अवधि के दौरान स्वनाथ स्कॉलरशिप दी जाएगा।

Scholarship for Technical Students: महत्वपूर्ण तिथियां

स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
स्वानाथ स्कॉलरशिप स्कीम आवेदन समाप्त
30 नवंबर, 2024 तक
आवेदन सत्यापन की तिथि15 दिसंबर, 2024 तक
संस्थान सत्यापन की तिथि15 दिसंबर, 2024 तक
डीएनओ/एसएनओ/एमएनओ सत्यापन31 दिसंबर, 2024 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications