Abhay Pratap Singh | November 19, 2024 | 10:56 AM IST | 2 mins read
एनएमएमएस परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है और चयनित छात्रों को 4 साल के लिए छात्रवृत्ति मिलती है।
नई दिल्ली: राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( SCERT) की ओर से कल यानी 20 नवंबर एनएमएमएस राजस्थान परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एनएमएमएस राजस्थान 2025 आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 10 दिसंबर तय की गई है। उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से एनएमएमएस राजस्थान एडमिट कार्ड 10 जनवरी, 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, एनएमएमएस एग्जाम 2025 का आयोजन 19 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।
इस वर्ष, एनएमएमएस आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। NMMS राजस्थान परिणाम जुलाई 2025 में जारी होगा। चयनित छात्रों को राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष 12000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्तमान में केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों में नामांकित छात्र इस कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।
आवेदकों को चयन परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। एससी व एसटी श्रेणियों के आवेदकों के लिए न्यूनतम कटऑफ 32 प्रतिशत और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को अपनी श्रेणी में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिले के जिला अधिकारी (मुख्यालय) - माध्यमिक शिक्षा कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट व शालादर्पण पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।