AICTE SSPCA: एआईसीटीई अंतरराष्ट्रीय तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की आर्थिक सहायता करेगा
एसएसपीसीए का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को एआईसीटीई के ऑफिस में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। भारतीय विद्यार्थियों के बीच वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 08:12 PM IST
नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 'सपोर्ट टू स्टूडेंट्स फॉर पार्टीसिपेटिंग इन कंपिटीशन अब्रोड' (एआईसीटीई-एसएसपीसीए) योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से विदेश में जाकर तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना के तहत प्रति छात्र प्रतिपूर्ति 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस सहायता में अंतरराष्ट्रीय व घरेलू यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुल्क, वीजा आवेदन शुल्क, आवास और बोर्डिंग, यात्रा स्वास्थ्य बीमा आदि को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को एआईसीटीई के कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करना होगा।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीतारम ने कहा कि, "जब विश्व तेजी से आपस में जुड़ रहा हो, तो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को कौशल बढ़ाने, ज्ञान के आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संवर्धन के लिए अमूल्य अवसर मिलते हैं। जिस वजह से एआईसीटीई विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
एआईसीटीई-एसएसपीसीए योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को तकनीकी प्रतियोगिता में नामांकित होना अनिवार्य है। इस योजना के लिए बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमबीए, एमसीए और होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थी, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने का निमंत्रण मिला हो, वे छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सर्वोच्च सम्मान पाने वाले अभ्यर्थी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएसपीसीए की दो प्रस्तावित श्रेणियों के तहत छात्र या छात्रों की टीम एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। श्रेणी 'ए' में एआईसीटीई विशेषज्ञ समिति द्वारा समय-समय पर जारी विदेश में एक प्रसिद्ध प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रस्ताव है। वहीं, श्रेणी 'बी' में छात्रों को अपनी प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज