Delhi HC PA Admit Card 2024: दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट एडमिट कार्ड जारी, 10 फरवरी को होगी परीक्षा

दिल्ली एचसी पीए पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चरण-2 में कंप्यूटर आधारित दो अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। इस परीक्षा का आयोजन यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में किया जाएगा।

दिल्ली एचसी पीए भर्ती के तहत कुल 127 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दिल्ली एचसी पीए भर्ती के तहत कुल 127 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 07:30 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्टेज-2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पर्सनल असिस्टेंट स्टेज-2 (अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट) परीक्षा 10 फरवरी 2024 को यूपी के नोएडा में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए चरण-2 में कंप्यूटर आधारित दो अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट शामिल किए गए हैं। स्टेज-1 के परिणाम 22 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे।

योग्य उम्मीदवारों को अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट, अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट, मुख्य (डिस्क्रिप्टिव) परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली हाई कोर्ट में 127 पद भरे जाएंगे। जिनमें से सीनियर पर्सनल असिस्टेंस के 60 और पर्सनल असिस्टेंट के 67 पद भरे जाएंगे।

Also readDelhi Home Guard Recruitment 2024: दिल्ली होम गार्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 12वीं पास के लिए भी मौका

Delhi HC PA admit card 2023: ऐसे डाउनलोड करें

स्टेज-2 चयन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Delhi High Court Personal Assistant 2024 admit card लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र देख सकते हैं।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications