RBSE Exam 2024: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल किया जारी, 28 मार्च से एग्जाम शुरू

कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय के पेपर का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड आठवीं कक्षा का प्रवेश पत्र अपने विद्यालय से एक सप्ताह पहले प्राप्त कर सकेंगे।

आरबीएसई कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2024 को होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आरबीएसई कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2024 को होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 06:02 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे निर्धारित किया गया है।

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी विषय के पेपर का आयोजन किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के दूसरे दिन 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने-अपने विद्यालय से एग्जाम शुरू होने के एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र ले सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं में 12.77 लाख छात्र रजिस्ट्रर्ड हैं, जबकि इनमें से सिर्फ 10.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को अंकों के स्थान पर ग्रेड दिया जाता है। ग्रेड ए से लेकर डी ग्रेड पाने वाले छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाते हैं।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 टाइम टेबल 2024- यहां देखें

बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र नीचे परीक्षा समय सारणी देख सकते हैं:

(परीक्षा समय: दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक)

परीक्षा तिथि
विषय
28 मार्च 2024
अंग्रेजी
30 मार्च 2024
गणित
1 अप्रैल 2024
विज्ञान
2 अप्रैल 2024
सामाजिक विज्ञान
3 अप्रैल 2024
हिंदी
4 अप्रैल 2024
थर्ड लैंग्वेज- संस्कृत/ उर्दू/ गुजराती/ सिंधी/ पंजाबी/ संस्कृतम्


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications