सभी योग्य उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा के दिन गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड, गुडंबा, लखनऊ में बताए गए समय पर रिपोर्ट करना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 05:24 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (पेट 2022) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा 12 से 17 फरवरी 2024 तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार पर 1697 अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण के लिए चयन किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएसएसएससी वन दरोगा (वन रक्षक) के 701 पद भरे जाएंगे।
फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती प्रक्रिया के तहत पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेमी व सीना 84 से 89 सेमी होना चाहिए। मेल अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की हाईट 150 सेमी व सीना 79 से 84 सेमी होना चाहिए। वहीं, फीमेल कैंडिडेट को 4 घंटे में 14 किमी की दौड़ लगानी होगी।
उम्मीदवार नीचे हुए गए चरणों का पालन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में बताई गई तिथि व समय पर गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड, गुडंबा, लखनऊ में रिपोर्ट करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत 709 रिक्तियों में से 693 फॉरेस्ट गार्ड और 16 वाइल्डलाइफ गार्ड के पद भरे जाएंगे।