Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 03:56 PM IST | 1 min read
एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 5 व 6 नवंबर 2023 को किया गया था। एचएसएससी ने रिजल्ट के साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किया है।
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सेट) 2023 परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परणाम देख सकते हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा 59 विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 5 और 6 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। जिसके बाद 30 व 31 दिसंबर 2023 और 6, 7 व 14 जनवरी 2024 को कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) आयोजित किया गया था।
एचएसएससी सीईटी 2023 ग्रुप सी परिणाम के साथ हरियाणा एसएससी ने कट-ऑफ अंक भी जारी किया है। आयोग ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अपने आवंटित विभाग के नोडल प्राधिकारी से सूचना के बाद रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालनन कर ग्रुप सी सेट परिणाम 2023 देख सकते हैं:
एचएसएससी सेट रिजल्ट 2023 देखने के लिए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि की जरूरत नहीं पड़ेगी। चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर पीडीएफ फाइल में आयोग द्वारा जारी किया गया है।
विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाइव प्रसारण शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व यूट्यूब चैनल पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।
Abhay Pratap Singh