Vidyanjali Scholarship: विद्यांजलि स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शुरुआत

विद्यांजलि छात्रवृत्ति प्रोग्राम की शुरुआत आज रंग भवन, ऑल इंडिया रेडियो, संसद मार्ग, नई दिल्ली में की जाएगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी आयोजित किया जाएगा।

विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम रंगभवन नई दिल्ली में आयोजित होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम रंगभवन नई दिल्ली में आयोजित होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 02:14 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज यानी 6 फरवरी को विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसकी जानकारी एजुकेशन मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम रंग भवन, ऑल इंडिया रेडियो, संसद मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे।

देश भर के स्कूलों में सामुदायिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से स्कूलों को मजबूत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल में स्कूलों को भारतीय प्रवासी, युवा पेशेवरों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों, सेवानिवृत्त पेशेवरों समेत अन्य को जोड़ने की मांग की गई थी।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने 'विद्यांजलि उच्च शिक्षा स्वयंसेवी कार्यक्रम' के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। व्यक्तियों और संस्थानों को आधिकारिक वेबसाइट vidyanjali-he.education.gov.in पर साइन अप करना होगा। विद्यांजलि उच्च शिक्षा स्वयंसेवी कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत पहल के समान है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications