Delhi Home Guard Recruitment 2024: दिल्ली होम गार्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 12वीं पास के लिए भी मौका

होम गार्ड 2024 भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक लेख में उल्लिखित चरणों के माध्यम से dghgenrollment.in पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

दिल्ली होम गार्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू (प्रतीकात्मक- पीटीआई)दिल्ली होम गार्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू (प्रतीकात्मक- पीटीआई)

Santosh Kumar | January 24, 2024 | 11:20 AM IST

नई दिल्ली: होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी) नई दिल्ली ने तीन साल की अवधि के लिए 10,285 होम गार्ड स्वयंसेवकों के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 12वीं पास उम्मीदवार दिल्ली होम गार्ड 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 जनवरी से शुरू हो गई है।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। उम्मीदवार इस लेख में भर्ती प्रक्रिया के बारे में आवश्यक विवरण जैसे योग्यता,आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।

Background wave

डीजीएचजी द्वारा अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 15%, 7.5% और 27% आरक्षण के साथ दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा प्रत्येक श्रेणी में एक तिहाई रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

पात्रता मापदंड और शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली होम गार्ड 2024 के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। भूतपूर्व सैनिक व पूर्व सीएपीएफ कार्मिक के लिए 10वीं पास होना जरूरी।

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी तय की गई है।

परीक्षा में उम्मीदवार को सबसे पहले शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा और उसके बाद वह कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (सीबीटी) के लिए पात्र होगा। शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा फरवरी 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसके बाद सीबीटी होगी। फ़िलान के परिणाम मार्च 2024 में घोषित किए जाएंगे।

Delhi Home Guard Recruitment 2024- आवेदन कैसे करें?

  • दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डीजीएचजी की आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें और संभालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications