CPET 2025: संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा पंजीकरण की लास्ट डेट 4 जून तक बढ़ी, एग्जाम डेट, सिलेबस जानें
Saurabh Pandey | May 26, 2025 | 03:44 PM IST | 3 mins read
पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम में सभी प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी)-2025 के माध्यम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीधी भर्ती नहीं ली जाएगी।
नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (एबीवीएमयू) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (सीपीईटी)-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है।
सीपीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 दिसम्बर, 2025 को या उसके पूहले न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ में बीएससी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए। अन्य संस्थानों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
सीपीईटी-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने इच्छुक अब 4 जून तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। एबीवीएमयू सीपीईटी-2025 का आयोजन निम्नलिखित संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है-
- एबीवीएमयू से सम्बद्ध समस्त सरकारी / प्राइवेट नर्सिंग महाविद्यालय
- एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ
- केजीएमयू, लखनऊ
- यूपीयूएमएस, सैफई
CPET 2025: आवेदन शुल्क
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर/ओबीसी) के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 3000 रुपये और एससी/एसटी / पीडब्लूडी के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
CPET 2025: शैक्षिक योग्यता
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान विषय में उत्तीर्ण की हो वे सभी स्नातक पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होंगे, बशर्ते कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और अभ्यर्थी को अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के साथ उत्तीर्ण की हो तथा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए और अभ्यर्थी को अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
CPET 2025 Admit Card: सीपीईटी एडमिट कार्ड डेट
संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जून 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CPET 2025 Exam Date: परीक्षा तिथि
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी) 18 जून 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीपीईटी परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी।
CPET 2025: सीपीईटी परीक्षा केंद्रों की सूची
संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी)-2025 के लिए केन्द्र निम्नलिखित शहरों में होंगे-
- आगरा
- अलीगढ़
- अयोध्या
- आजमगढ़
- बरेली
- बस्ती
- बांदा
- गाजियाबाद
- गोण्डा
- गोरखपुर
- झांसी
- कानपुर
- लखनऊ
- मेरठ
- मिर्जापुर
- मुरादाबाद
- प्रयागराज
- सहारनपुर
- वाराणसी
- गौतम बुद्ध नगर
CPET 2025: परीक्षा पैटर्न
सीपीईटी परीक्षा 2025 सुबह 11 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक (140 मिनट) आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 120 होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक प्रदान किया जाएगा। गलत या एक से अधिक उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नही है।
CPET 2025 Exam Syllabus: सीपीईटी पाठ्यक्रम
इंटरमीडिएट मानक (कक्षा 12) तक।
120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
प्रश्न पत्र चार खण्डों क्रमशः ए, बी, सी और डी में होगा। प्रत्येक खण्ड 30 अंक के होंगे।
खण्ड-ए के प्रश्नों के उत्तर आवेदक द्वारा अपने आवेदन फॉर्म में भरे गए विषय के अनुरूप होंगे।
खण्ड-ए : जीव विज्ञान (25%) / गणित (25%) / कम्प्यूटर विज्ञान (25%) / इलेक्ट्रॉनिक्स (25%) / सांख्यिकी (25%) / मनोविज्ञान (25%)
खण्ड-बी : रसायन विज्ञान (25%)
खण्ड-सी : भौतिक विज्ञान (25%)
खण्ड-डी: अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान (25%)
अगली खबर
]NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों को काउंसलिंग से पहले फीस का खुलासा करना अनिवार्य किया
जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि सीट रोकने की गलत प्रथा से असली सीटों की संख्या गलत दिखती है, इससे छात्रों के बीच भेदभाव बढ़ता है और एडमिशन प्रक्रिया मेरिट के बजाय किस्मत पर निर्भर हो जाती है।
Press Trust of India | 3 mins readविशेष समाचार
]- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज