CBSE: सीबीएसई ने छात्रों के लिए करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल पहल शुरू की

Abhay Pratap Singh | August 7, 2025 | 06:46 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई की यह प्रमुख पहल शिक्षकों, काउंसलर और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच संस्थागत क्षमता निर्माण में मदद करेगी।

करियर मार्गदर्शन डैशबोर्ड cbsecareerguidance.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
करियर मार्गदर्शन डैशबोर्ड cbsecareerguidance.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 7 अगस्त से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ‘करियर गाइडेंस डैशबोर्ड’ और ‘काउंसलिंग हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल’ नामक दो पहल की शुरुआत की है। इनका उद्देश्य करियर मार्गदर्शन के लिए संस्थागत कार्यप्रणाली को बढ़ावा देना और छात्रों में समग्र मनो-सामाजिक कल्याण का विकास करना है।

अधिकारियों ने बताया कि ये पहलें करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए संस्थागत तंत्रों को सुदृढ़ करेंगी और छात्रों के समग्र मनोसामाजिक कल्याण को बढ़ावा देंगी। सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा, ‘‘दोनों पहल विद्यालयों और छात्रों को लाभान्वित करने के लिए की गई हैं और इनमें हितधारकों की सक्रिय प्रतिक्रिया के जरिए सुधार किया जाता रहेगा।’’

अभिविन्यास-सह-संवाद सत्र के दौरान विशेषज्ञ दलों ने ‘करियर गाइडेंस डैशबोर्ड’ का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें इसके ‘यूजर इंटरफेस’, प्रमुख विशेषताओं और छात्रों एवं शिक्षकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा, ‘सीबीएसई काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल’ पर केंद्रित सत्र में इसके कार्यान्वयन के तरीके, स्कूल-स्तरीय जिम्मेदारियों और निगरानी तंत्र के बारे में बताया गया।

Also readबोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता का सख्ती से पालन करें स्कूल, सीबीएसई का निर्देश

नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम में देशभर के सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 500 से अधिक प्रधानाचार्य, काउंसलर, स्वास्थ्य शिक्षक और प्रमुख हितधारक शामिल हुए। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में सीबीएसई के अध्यक्ष, आईएएस राहुल सिंह, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज सहित विभागाध्यक्ष और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, सीबीएसई की यह प्रमुख पहल शिक्षकों, काउंसलर और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच संस्थागत क्षमता निर्माण में मदद करेगी। इसमें कहा गया है कि ये परियोजनाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के दृष्टिकोण पर आधारित हैं। सीबीएसई ने कहा कि ये प्रयास, छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देने तथा स्कूलों को समय पर तथा प्रभावी काउंसलिंग सहायता के लिए ढांचे से लैस करने के उसके व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं।

प्रेस रिलीज के अनुसार, “करियर मार्गदर्शन डैशबोर्ड https://cbsecareerguidance.in/ पर उपलब्ध है। इसके अलावा, सीबीएसई काउंसलिंग हब और स्पोक मॉडल पर केंद्रित एक सत्र में इसके कार्यान्वयन ढांचे, स्कूल-स्तरीय ज़िम्मेदारियों और निगरानी तंत्र के बारे में बताया गया। यह मॉडल सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।”

(पीटीआई से प्राप्त इनपुट के आधार पर)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications