एमएससी ऑडियोलॉजी को कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट - 2025 में शामिल कर लिया गया है। ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में न्यूनतम 50% एग्रीगेट के साथ बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए पात्र हैं।
Saurabh Pandey | May 23, 2025 | 04:12 PM IST
नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (एबीवीएमयू) ने यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (यूपीजीईटी) के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 29 मई तक आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी राज्य चिकित्सा संकाय से संबद्ध सभी निजी संस्थानों/कॉलेजों के लिए जीएनएम पाठ्यक्रम (3 वर्ष) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सभी प्रवेश केवल यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (यूपीजीईटी)-2025 के माध्यम से किए जाएंगे।
यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर, 2025 को या उसके पूर्व न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर/ओबीसी) के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 3000 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी)/ पीडब्लूडी के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है। अभ्यर्थी के फॉर्म भरने के साथ परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा होगा।
यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अंग्रेजी के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्वालीफाइंग परीक्षा एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेट ओपन स्कूल तथा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओएस) के छात्र भी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
एमएससी ऑडियोलॉजी को कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट - 2025 में शामिल कर लिया गया है। ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में न्यूनतम 50% एग्रीगेट के साथ बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए पात्र हैं।
यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 4 जून 2025 को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत आई.डी. नम्बर तथा पासवर्ड का प्रयोग करके व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट ww.abvmuup.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में दी गई तिथि और समय पर आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। किसी भी स्थिति में यूपी जीईटी-2025 के लिए डुप्लीकेट प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्रों पर जारी नहीं किया जाएगा।
यूपी जीईटी 2025 परीक्षा 11 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक (140 मिनट) आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो भाषाओं एमसीक्यू (अंग्रेजी और हिन्दी) वस्तुनिष्ठ / बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न जिनका उत्तर ऑप्टिकल मार्क रीडर शीट (ओएमआर शीट) पर केन्द्र में प्रदान किए गए काले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करके दिया जाएगा।
यूपीजीईटी में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत या एक से अधिक उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जबकि परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी होगा।
1. आगरा
2. अलीगढ़
5. बरेली
6. बस्ती
9. गोण्डा
10. गोरखपुर
13. लखनऊ
14. मेरठ
17. प्रयागराज
18. सहारनपुर
3. अयोध्या
7. बांदा
11. झांसी
15. मिर्जापुर
19. वाराणसी
4. आजमगढ
8. गाजियाबाद
12. कानपुर
16. मुरादाबाद
20. गौतम बुद्ध नगर